Posts

Showing posts from November, 2020

Mechanics, Definitions-Types-Dimensional Motion - world of physics

  यांत्रिकी   ( Mechanics ) –  भौतिकी की वह शाखा जिसमें बल और गति व उनके सम्न्धों का अध्ययन किया जाता है , यांत्रिकी कहलाता है | यांत्रिकी के अध्ययन को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है - The branch of physics in which force and motion and their relationship are studied is called mechanics. The study of mechanics can be divided into three parts -    (1). शुद्धगातिकी (Kinematics) (2). गतिकी (Dynamics) (3). स्थितिकी (Statics) (1). शु द्धगातिकी ( Kinematics ) –  यांत्रिकी की वह शाखा जो गति के कारण पर विचार किए बिना केवल वस्तुओं की गति से संबंधित है, "कीनेमेटिक्स" कहलाती है। The branch of mechanics which deals with the motion of objects only without considering the cause of motion is called “kinematics”. (2). गतिकी (Dynamics) –  यांत्रिकी की वह शाखा जो गति के कारण से सम्बन्धित है गतिकी कहलाती है | The branch of mechanics which deals with the cause of motion is called “dynamics”. (3). स्थितिकी (Statics) – यांत्रिकी की वह शाखा जो स्थिर वस्तु से सम्बन्धित है, "स्थि