Different Types Of Vectors Part-2
दोस्तों ;आज हम वेक्टरों के प्रकार के बारे में विस्तार पूर्वक पढेंगे | पिछले भाग में हमने अदिश व सदिश (वेक्टर ) के बारे में जाना तथा वह भी कुछ सदिश के प्रकार के बारे में बताया गया था जिसमें कुछ भागों को ही सम्मिलित किया गया था | इस भाग में हम सभी प्रकारों को एक साथ पढेंगे ,तो चलिए शुरू करते हैं - सदिशों के प्रकार या विभिन्न प्रकार के वेक्टर (Types of Vectors or Different Types of Vectors ) – 1. समान वेक्टर (Equal Vectors ) – वे समान्तर वेक्टर जिनके परिमाण व दिशा समान हो , समान वेक्टर कहलाते हैं | चित्र में समान वेक्टर को दिखाया गया है | 2. विपरीत वेक्टर (Opposite or Negative Vectors ) – ऐसे दो समान्तर वेक्टर जिनके परिमाण समान हो परन्तु दिशायें विपरीत हो , विपरीत वेक्टर कहलाते हैं | विपरीत वेक्टर को वेक्टर प्रतीक के आगे ऋणात्मक (-) लगाकर प्रदर्शित करते हैं | 3 . एकांक वेक्टर (Unit Vectors ) – वह वेक्टर जिसका परिमाण 1 होता है , एकांक वेक्टर कहलाता है | यदि एक वेक्टर है जिसका परिमाण A है तो /A एकांक वेक्टर है जिसकी दिशा की दिशा में है | एकांक वेक्टर क