Different Types Of Vectors Part-2
दोस्तों ;आज हम वेक्टरों के प्रकार के बारे में विस्तार पूर्वक पढेंगे | पिछले भाग में हमने अदिश व सदिश (वेक्टर ) के बारे में जाना तथा वह भी कुछ सदिश के प्रकार के बारे में बताया गया था जिसमें कुछ भागों को ही सम्मिलित किया गया था | इस भाग में हम सभी प्रकारों को एक साथ पढेंगे ,तो चलिए शुरू करते हैं -
सदिशों के प्रकार या विभिन्न प्रकार के वेक्टर (Types of Vectors or Different Types of Vectors) –
1. समान वेक्टर (Equal Vectors) –


3 . एकांक वेक्टर (Unit Vectors) –







एकांक वेक्टर एक मात्रकहीन व विमाहीन वेक्टर है जो केवल दिशा को प्रदर्शित करता है |
4 . लम्बकोणीय एकांक वेक्टर(Orthogonal Unit Vectors) –
लम्बकोणीय
अक्षों X – अक्ष , Y – अक्ष तथा Z – अक्ष के अनुदिश एकांक वेक्टरों को क्रमशः ,
तथा
से निरुपित किया जाता है | यहाँ X ,Y एवं Z –
अक्ष तीनों एक दुसरे के लम्बवत है जिसे चित्र
में दिखाया गया है–
“वह
वेक्टर जिसका परिमाण (Magnitude) शून्य हो
, शून्य वेक्टर कहलाता है |” इसेसे प्रदर्शित करते हैं | शून्य वेक्टर के
प्रारम्भिक बिंदु तथा अंतिम बिंदु संपाती होते है |अतः इसकी दिशा अनिश्चित होती है
|
यदि
दो वेक्टर व
समान वेक्टर (
=
)हों ,तो –

- परिमित वेक्टर
तथा शून्य वेक्टर का योग परिमित वेक्टर के तुल्य होता है :

- शून्य वेक्टर की परिमित संख्या n से गुणा शून्य वेक्टर के बराबर होती है :

- परिमित वेक्टर
की शून्य से गुणा शून्य वेक्टर के तुल्य होती है :
उदाहरण – निर्देशांक तंत्र में मूलबिंदु का स्थिति वेक्टर शून्य वेक्टर है | यदि कोई वस्तु स्थिर है तो एक परिमित समय में इसका विस्थापन शून्य वेक्टर है |
6 . सह – प्रारंभिक वेक्टर (Co- initial Vector) –


7. संरेखीय सदिश (Collinear Vector) –
ऐसे वेक्टर जिनके परिमाण समान या असमान हो लेकिन वे समान या समान्तर रेखा में स्थित हो संरेखीय सदिश कहलाते हैं |
8. समतलीय वेक्टर (Co-planar Vector) –
वे वेक्टर जो समान तल में स्थित हो समतलीय वेक्टर कहलाते हैं |
Vectors acting in the same plane are called co-planar vectors.
9. (Localized Vectors) –
A vectors whose initial point is fixed, is called a localized vector.
10 . Non-Localized or Free Vector –
A vector whose initial point is not fixed is called a non-localized or free vector.
11. स्थिति वेक्टर (Position Vector) –
A
vector which gives position of an object with reference to the origin of a
coordinate system is called position vector and it is denoted by.
.
12. विस्थापन सदिश (Displacement Vector) –
Thanks for visit here. Please give us your feedback.
Comments
Post a Comment