Vectors Addition In Hindi-3
दो वेक्टरों का जोड़ना (Addition of Two Vectors ) – ग्राफी विधि
दो वेक्टरों को ग्राफी विधि में निम्न दो विधियों द्वारा जोड़ा जाता है :
(a) वेक्टरों की त्रिभुज विधि (Method of Triangle of Vectors or The Triangle Law ) -
माना कि दो वेक्टर व हैं (चित्र i) | इनको जोड़ने के लिए सबसे पहले वेक्टरखींचते हैं (चित्र ii) | फिर वेक्टर के बाणाग्र (Arrow Head ) से आरम्भ करके वेक्टर खींचते हैं | अन्त में एक ऐसा वेक्टर खींचते हैं जो के प्रारम्भिक सिरे से आरम्भ होकर वेक्टर के बाणाग्र पर समाप्त हो | वेक्टर,वेक्टरों व का योग होगा :
का परिमाण ,वेक्टर की लम्बाई नापकर ज्ञात किया जा सकता है | इसकी दिशा वेक्टर तथा वेक्टर अथवा वेक्टर के बीच के कोण नापकर व्यक्त किया जा सकता है | इस नियम को शीर्ष व पुच्छ विधि के नाम से भी जाना जाता है |
⇒वेक्टरों व को जोड़ने के लिए दोनों वेक्टरों में से किसी को भी पहले खींच सकते हैं (चित्र iii )| इस चित्र में सबसे पहले वेक्टर खींचा गया है , फिर वेक्टर के बाणाग्र से आरम्भ करके वेक्टर खींचा गया है | अंत में वेक्टर के प्रारम्भिक सिरे से वेक्टर के बाणाग्र तक वेक्टर खींचा गया है जो कि वेक्टर व वेक्टर का योग है |
Thanks for visit here. Please give us your feedback.
Comments
Post a Comment