Vector Addition- (Mathematical Method) in Hindi

 

वेक्टरों को जोड़ने की गणितीय विधि (Analytical Method of Vector Addition)

यदि दो वेक्टरों को परिमाण व दिशा में किसी समान्तर चतुर्भुज की किसी बिन्दु से खिंची गई दो संलग्न भुजाओं से निरुपित करें तो उनका परिणामी , परिमाण व दिशा में , समान्तर चतुर्भुज के उस बिन्दु से खींचें गए विकर्ण द्वारा निरुपित होगा | इसे वेक्टरों को जोड़ने का “समान्तर चतुर्भुज नियम” कहते हैं |




माना दो वेक्टर A B परस्पर ө कोण पर स्थित हैं ,जो समान्तर चतुर्भुज OPQS में संलग्न भुजाएं OP व OS से तथा परिणामी वेक्टर R, परिमाण व दिशा में OQ से प्रदर्शित है | परिणामी वेक्टर R का परिमाण ज्ञात करने के लिए ,भुजा OP को आगे बढ़ाकर , बिन्दु Q से लम्ब QE खींचते हैं | अतः QPE = ө , तो समकोण त्रिभुज OEQ में –



(OQ)2  = (OE)2 + (QE)2  =  ( OP + PE )2 + (QE)2

         = (OP)2  + (PE)2  + 2(OP)(PE) + (QE)2

(OQ)2  = (OP)2  + (PQ)2  + 2(OP)(PE)   [चूँकि(PE)2  + (QE)2 = (PQ)2]

समकोण त्रिभुज PEQ में ,

cos ө = PE / PQ अथवा  PE = PQ cos ө

अतः   (OQ)2  = (OP)2  + (PQ)2  + 2(OP)( PQ cos ө )

यहाँ OP = A ,PQ = OS = B , तथा OQ = R

इस प्रकार ,                                        R2 = A2 + B2 + 2AB cos ө

परिणामी वेक्टर R की दिशा ज्ञात करने के लिए , माना कि वेक्टर  R वेक्टर A की दिशा से कोण बनाता है , तो

tan = QE / OE = QE / OP + PE

तथा OP = A एवं PE = B cos ө |  त्रिभुज PEQ से , sin ө = QE / PQ

अथवा ,      QE = PQ sinө  = B sin ө

अतः                                              tan = B sin ө / A + B cosө

Comments

Popular posts from this blog

Effective Board Exam Preparation Tips and Strategies | #ExamSuccessTips2024

CBSE Class IX syllabus 2024-25 : A roadmap for both students and teachers

विमा किसे कहते है ,विमीय सूत्र